मेडिकल कॉलेज की कार्य प्रणाली व व्यवस्था में लाया जाए सुधार-डीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद के विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में।

अगस्त 12, 2024 - 17:12
 0  13
मेडिकल कॉलेज की कार्य प्रणाली व व्यवस्था में लाया जाए सुधार-डीएम
मेडिकल कॉलेज की कार्य प्रणाली व व्यवस्था में लाया जाए सुधार-डीएम

अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 07 अगस्त 2024 को जनपद के विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में राजकीय मेडिकल कॉलेज सदरपुर की कार्य प्रणाली एवं व्यवस्था में सुधार के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी डाॅ0 सदानन्द गुप्ता, मेडिकल कॉलेज सदरपुर के प्राचार्य, उप प्राचार्य, चिकित्सा अधीक्षक, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, चिकित्सकों एवं अन्य प्रमुख चिकित्सा स्टाफ के साथ बैठक कर अस्पताल में उच्च स्तरीय एवं गुणवत्तापरक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में गहन समीक्षा की।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ को स्पष्ट निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध कराई जाएं तथा मेडिकल कॉलेज में साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं नियमित रूप से दुरुस्त रखी जाएं।

उन्होंने कहा कि आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री स्वयं भी काफी गंभीर हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज की कार्य प्रणाली एवं व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी सेवा आचरण नियमावली के तहत अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें।

उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि अब अस्पताल में किसी भी प्रकार की कुव्यवस्था या अव्यवस्था सामने नहीं आनी चाहिए। यदि किसी प्रकार की शिकायत सामने आती है तो संबंधित पर जवाबदेही तय कर कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। बैठक में आउटसोर्सिंग कार्मिकों के ऐसे सेवा प्रदाताओं का नए सिरे से चयन करने का निर्णय लिया गया जिनकी सेवा अवधि नियमानुसार पूरी हो चुकी है।

इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के साथ साफ-सफाई सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने तथा व्यवस्थाओं की निरंतर मॉनिटरिंग करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमीरुल हसन सहित अन्य चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, टेक्नीशियन आदि भी मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow