काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर कलेक्ट्रेट से प्रभात फेरी निकाली गई

"काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव" के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर से भव्य प्रभात फेरी निकाली गई।

अगस्त 9, 2024 - 08:02
 0  15
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर कलेक्ट्रेट से प्रभात फेरी निकाली गई
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर कलेक्ट्रेट से प्रभात फेरी निकाली गई

अंबेडकरनगर। "काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव" के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर से भव्य प्रभात फेरी निकाली गई।

जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूल/कॉलेजों के छात्र-छात्राएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, आशा बहुएं, एनसीसी व स्काउट गाइड के बच्चे तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी आजादी के दीवाने नागरिकों के चित्र, उन पर देशभक्ति के नारे लिखी तख्तियां तथा हाथों में देश का गौरव तिरंगा लेकर शामिल हुए।

यह प्रभात फेरी देशभक्ति के नारों और वीर स्वतंत्रता सेनानियों के नारों के साथ पटेल नगर तिराहा तक निकाली गई।जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों ने पटेल नगर चौराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व पुष्प अर्पित कर उनके आदर्शों को नमन किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डा. सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व नागरिक उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow