न्यायालय में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु बैठक

जिला न्यायालय, अम्बेडकर नगर में सितम्बर माह में दिनांक 14.09.2024 दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

अगस्त 7, 2024 - 20:47
अगस्त 7, 2024 - 21:03
 0  24
न्यायालय में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु बैठक
आगामी 14 सितम्बर शनिवार को जनपद न्यायालय में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु बैठक

अम्बेडकर नगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुक्रम में श्री राम सुलेन सिंह, माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकर नगर के निर्देशानुसार, माह सितम्बर में दिनांक 14.09.2024 दिन शनिवार को जिला न्यायालय, अम्बेडकर नगर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु, जिला न्यायालय अम्बेडकर नगर के मीटिंग हॉल में, श्री राम सुलेन सिंह, माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकर नगर की अध्यक्षता में, श्री मोहन कुमार, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत एवं श्री भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकर नगर की उपस्थिति में, जिला न्यायालय अम्बेडकर नगर के सम्मानित न्यायिक अधिकारियों के साथ, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला न्यायालय में लंबित मामलों की अधिकतम संख्या निर्धारित करने तथा जिला न्यायालय में मामलों के अधिक से अधिक निस्तारण हेतु बैठक आयोजित की गई।

माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकर नगर ने उक्त बैठक में उपस्थित सम्मानित न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी राष्ट्रीय अदालत में अधिक से अधिक न्यायालयीन वादों को निर्धारित कर उनका निस्तारण कराने का प्रयास करें तथा वादकारियों को कम से कम दो बार नोटिस भेजकर इसकी तामील सुनिश्चित कराएं, जिससे वादकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो तथा वे राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों का निस्तारण करा सकें तथा उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके तथा वादकारियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। सभी न्यायिक अधिकारियों ने निर्देशानुसार कार्य करने तथा विशेष लोक अदालत की सफलता के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow