अखिल भारतीय हिंदू महासभा त्रिदंडी ने लखनऊ में अधिवेशन की घोषणा की
अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में आज प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई।

लखनऊ। लखनऊ में अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष त्रिदंडी ऋषि त्रिवेदी की अध्यक्षता में आज प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई, जिसके बाद उन्होंने आगामी 25 तारीख को अयोध्या में एक महत्वपूर्ण अधिवेशन की घोषणा की है। इस अधिवेशन में पूरे भारत से हजारों कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है, जिसमें धार्मिक और हिंदू समाज के मुद्दों पर चर्चा होगी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा, "अयोध्या में होने वाले इस सम्मेलन में मथुरा, काशी, लक्ष्मण टीला समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा होगी। हमारे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और जोश है, और हम इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।"
ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से संगठन की भावी योजनाओं पर भी चर्चा की जाएगी तथा विभिन्न धार्मिक मुद्दों पर एक साझा दृष्टिकोण तैयार किया जाएगा।
What's Your Reaction?






