श्री नारायण आश्रम बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में 46वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया
शिवकुटी स्थित श्री नारायण आश्रम बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में 46वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने डांडिया, नृत्य और इंग्लिश प्ले सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
जैनुल आब्दीन
प्रयागराज: शिवकुटी स्थित श्री नारायण आश्रम बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में शनिवार को विद्यालय का 46वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जो सभी को भावविभोर कर गए।
कार्यक्रम की शुरुआत आश्रम से पधारी संत स्मृति, संत अन्नपूर्णा और संत रमा द्वारा पूजन से हुई। इसके बाद, मुख्य अतिथि गरिमा प्रसाद (एडीशनल एडवोकेट जनरल उत्तर प्रदेश सरकार और सीनियर एडवोकेट सर्वोच्च न्यायालय) तथा विशिष्ट अतिथि अनामिका चौधरी और आश्रम की सचिव प्रभा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, हास्य नाटिका, नृत्य, भाव प्रसंग, धार्मिक और भक्ति प्रसंग प्रस्तुत किए, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर गए। विशेष रूप से डांडिया नृत्य, मानस प्रसंग, इंग्लिश प्ले और राजस्थानी नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में वर्षभर की प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि गरिमा प्रसाद ने बच्चों को उत्साहित किया और कहा कि वार्षिकोत्सव छात्रों के लिए अपनी प्रतिभाओं को प्रकट करने और निखारने का महत्वपूर्ण अवसर है।
इस अवसर पर विद्यालय के अन्य गणमान्य अतिथि नीरज संत, शील टंडन, राजनारायण शुक्ल, अजीत राय, डॉ. एस. पी. सिंह, दिनेश चोपड़ा सहित कई लोग उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्या विभा मिश्रा ने सभी आगंतुकों और उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
What's Your Reaction?