रोजगार मेले में 174 प्रशिक्षणार्थियों को किया गया चयनित

फ़रवरी 27, 2024 - 14:42
 0  14
रोजगार मेले में 174 प्रशिक्षणार्थियों को किया गया चयनित
174 trainees were selected in the employment fair.

विशाल त्रिपाठी

प्रतापगढ़। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, आई0टी0आई0 एवं जनपद के अन्य प्रशिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को रोजगार/स्वरोजगार में नियोजित करने के उद्देश्य से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अन्तर्गत 0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा के निर्देशानुसार द्वितीय चरण में विकास खण्ड स्तरीय वृहद रोजगार मेला 02 स्थलों क्रमश नरसिंह बहादुर शांति देवी निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बाबा बेलखरनाथ धाम एवं हरे रामा हरे कृष्णा निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवगढ़ में आयोजित किया गया। दोनो रोजगार मेलों का उद्घाटन भाजपा जिला उपाध्यक्ष भूपेश तिवारी द्वारा किया गया।

तत्पश्चात् अतिथि एवं अधिकारियों द्वारा मेला में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों के स्टालों का अवलोकन किया गया। दोनो रोजगार मेला में 0प्र0 कौशल विकास मिशन एवं दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, आई0टी0आई0 एवं जनपद के लगभग 266 प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा 224 प्रशिक्षणार्थियों ने साक्षात्कार दिया एवं नियोक्ता कम्पनी टाटा मोटर्स प्रा0लि0, हनीवेल्स, ब्राइट फ्यूचर, सुब्रोस लि0 आकृति मैनुफैक्चरिंग द्वारा लगभग 174 प्रशिक्षणार्थियों को चयनित करते हुये उन्हें रोजगार/स्वरोजगार के नये अवसर मुहैया कराया गया।

रोजगार मेले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष भूपेश तिवारी ने चयनित प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनायेंं देते हुये कहा कि 0प्र0 कौशल विकास मिशन योजना भारत सरकार राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना के माध्यम से समाज के अल्प शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को मुख्य धारा से जोड़ने तथा अपनी आजीविका अर्जन हेतु सक्षम बनाये जाने की दृष्टि से विभिन्न ट्रेडों में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करते हुये रोजगार उपलब्ध करा रही है।

उपस्थित अतिथियों द्वारा चयनित प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनायें दी एवं अपने-अपने विचार व्यक्त किये तथा चयनित प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र प्रमाण पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम आयोजक नोडल प्रधानाचार्य/जिला समन्वयक 0प्र0 कौशल विकास मिशन बी0बी0 सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में नरसिंह बहादुर शांति निजी आईटीआई के प्रबन्धक संदीप सिंह, हरे रामा हरे कृष्णा निजी आईटीआई की शशि मिश्रा, जिला कौशल प्रबन्धक मृत्युंजय पाण्डेय, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक रवीन्द्र पाण्डेय, ग्राम प्रधान बब्लू सिह एवं समस्त स्टाफ प्रशिक्षण प्रदाता तथा नियोक्ता कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow