पंद्रहवीं राष्ट्रीय इनडोर फील्ड आर्चरी प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

पंद्रहवीं राष्ट्रीय इनडोर फील्ड आर्चरी प्रतियोगिता का उद्घाटन लखनऊ के सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल में हुआ, जिसमें 22 राज्यों के 1800 प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस आयोजन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और प्रदर्शन भी शामिल थे।

दिसंबर 28, 2024 - 21:28
 0  52
पंद्रहवीं राष्ट्रीय इनडोर फील्ड आर्चरी प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन
पंद्रहवीं राष्ट्रीय इनडोर फील्ड आर्चरी प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

लखनऊ: पंद्रहवीं राष्ट्रीय इनडोर फील्ड आर्चरी प्रतियोगिता का उद्घाटन लखनऊ स्थित सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, गोयल कैम्पस में हुआ। इस आयोजन में कई प्रतिष्ठित अतिथि शामिल हुए, जिनमें अंगद सिंह (एमएलसी बाराबंकी), डॉ. कविता पाठक (मार्केटिंग क्षेत्र, डायरेक्टर जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ), सुभाष चंद्र नायर (ज्वाइंट सेक्रेटरी, आर्चरी एसोसिएशन), राम बाबू द्विवेदी (प्रेसिडेंट, IFAA यूपी), प्रधानाचार्य डॉ. रीना पाठक, महेश अग्रवाल (चेयरमैन, गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस), डायरेक्टर आलोक जैन, अरुण खक्कड़, और निधि जैन (जनरल सेक्रेटरी, IFAA) शामिल थे, जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस प्रतियोगिता में 22 राज्यों के लगभग 1800 प्रतियोगियों ने भाग लिया और उनकी मेहनत और कौशल के प्रति समर्पण दिखाई दिया। उद्घाटन की घोषणा गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन महेश अग्रवाल और प्रधानाचार्य डॉ. रीना पाठक ने 26 नवंबर को की थी।

प्रतियोगिता की मेज़बानी गोयल कैम्पस, गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन महेश अग्रवाल की अध्यक्षता में की जा रही है। इस अवसर पर छात्रों द्वारा गणेश वन्दना, पंचतत्वों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही, रोप स्कीपिंग, फुटबॉल जॉग्लिंग, योग, और आर्चरी डेमो डिस्प्ले ने उपस्थित अतिथियों और दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया।

प्रधानाचार्य डॉ. रीना पाठक ने इस प्रतियोगिता को "एबीसी" (एरो, बो, कंसंट्रेशन) के रूप में परिभाषित किया। चेयरमैन महेश अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह भेंट करके किया और खिलाड़ियों का प्रोत्साहन शब्दों से स्वागत किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow