राष्ट्रीय विकलांग पार्टी एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कानपुर कुढ़नी में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
कानपुर। शिविर में सैकड़ों दिव्यांगजनों ने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया। शिविर में कृत्रिम अंग, दिव्यांग पेंशन, दुकान निर्माण एवं संचालन योजना, दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना, यू.डी.आई.डी. कार्ड, रेलवे रियायत प्रमाण पत्र सहित सभी सरकारी योजनाओं के फार्म भरे गए।
इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए समय-समय पर जगह-जगह शिविरों का आयोजन किया जाता है। इस शिविर में जो दिव्यांगजन किसी कारणवश सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं, वे किसी भी दिन शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क, बगिया, कानपुर नगर में आकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। आप मोबाइल नंबर 9335234399 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जानकारी के अभाव में बहुत से दिव्यांग सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं, जिसके कारण यह शिविर दिव्यांगों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आनंद तिवारी ने कहा कि पार्टी का प्रयास है कि कोई भी दिव्यांग व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।
आज के शिविर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग से मृदुल रावत, गोविंद मिश्रा, स्वास्थ्य विभाग से डॉ प्रदीप कुमार, राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, प्रदेश अध्यक्ष आनंद तिवारी, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, संगठन सचिव मनोज त्यागी, तहसील अध्यक्ष रामआसरे पांडे, उमाशंकर, राजू आदि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?