प्रदेश के 75 सरकारी अस्पतालों में शुरू हुई आनलाइन सुविधा, कई अन्य अस्पतालों में जल्द होगा शुभारंभ
शुभम कश्यप लखनऊ। सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में ब्लड टेस्ट की आनलाइन रिपोर्ट देने की पहल की गई है। प्रदेश के 75 सरकारी अस्पतालों में मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो चुका है। अभी तक रोगियों को जांच रिपोर्ट लेने के लिए भी अस्पताल जाना पड़ता था। अब मोबाइल पर पुष्टि हो जाएगी और वे जांच रिपोर्ट लेकर डाक्टर को भी एक ही दिन में दिखा सकेंगे।

Read More - केजीएमयू में मनाया गया विश्व अण्डाशय कैंसर दिवस
पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रयागराज व वाराणसी के चार-चार अस्पताल, अयोध्या व बस्ती के तीन-तीन, बलरामपुर, मऊ व बाराबंकी के दो-दो, आजमगढ़, बलिया, गोण्डा, जौनपुर, कुशीनगर, भदोही, चंदौली, रायबरेली, संतकबीरनगर, श्रावस्ती और सीतापुर के एक-एक अस्पताल में आनलाइन जांच रिपोर्ट भेजने की शुरूआत हो चुकी है।
इसी तरह सेंट्रल यूपी में कानपुर व महोबा के दो-दो, उन्नाव, उरई व मैनपुरी के एक-एक अस्पताल में यह सुविधा काम कर रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद व रामपुर के तीन-तीन, बरेली, इटावा, आगरा, फर्रुखाबाद, हाथरस, मुजफ्फरनगर, ललितपुर, मुरादाबाद के दो-दो और सीतापुर, अमरोहा, बदायूं, बिजनौर, कन्नौज, पीलीभीत, बुलंदशहर, सहारनपुर, गौतमबुद्धनगर के एक-एक अस्पताल में मोबाइल पर रिपोर्ट भेजने की सुविधा मरीजों को मिल रही है।
कैसे मिलेगी आनलाइन रिपोर्ट : जब भी आप सरकारी अस्पताल इलाज के लिए जाते हैं और डाक्टर कोई जांच लिखते हैं तो खून का नमूना देने के लिए सरकारी लैब जाते हैं। यहां जैसे ही आप नमूना देंगे, आपका नाम व मोबाइल नंबर पंजीकृत कर लिया जाएगा। जांच रिपोर्ट तैयार होने पर आपको रिपोर्ट तैयार होने का मैसेज और फिर रिपोर्ट का लिंक भेजा जाएगा जिसे आप अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं।
What's Your Reaction?






