इंस्पायर award मानक योजना 2023-24 के ऑनलाइन नामांकन प्रारंभ

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय लखनऊ। भारत सरकार के राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा सत्र 2023-24 हेतु इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के ऑनलाइन नामांकन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है जे डी माध्यमिक लखनऊ कार्यालय के मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि ऑनलाइन नामांकन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 है।

इंस्पायर award मानक योजना 2023-24 के ऑनलाइन नामांकन प्रारंभ
इंस्पायर award मानक योजना 2023-24 के ऑनलाइन नामांकन प्रारंभ

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में नामांकन करने के लिए किसी भी बोर्ड के विद्यालय इंस्पायर अवार्ड मानक पोर्टल पर बनी हुई अपनी स्कूल आई डी को लॉग इन कर के अपने स्कूल के कक्षा 6 से 10 तक में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं  के अधिकतम पांच उत्कृष्ट नवाचारी आइडियाज़ को अपलोड कर सकते हैं। स्कूल प्रिंसिपल इस बात का ध्यान रखें जिस छात्र छात्रा का ऑनलाइन नामांकन करवाना हो उस छात्र छात्रा के नाम का किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक में सक्रिय बैंक खाता होना अनिवार्य है,माता पिता भाई बहन के नाम के बैंक खाते का उपयोग नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि एक विद्यालय अपने यहाँ से कुल पांच बेस्ट आइडियाज़ के  नामांकन  करवा सकते हैं,जिसमे छात्र- छात्रा द्वारा न्यूनतम 150 शब्दों की सिनोप्सिस (लेख) व् अपने सोंचे हुए मॉडल की एक पेज पर बनाई गयी इमेज होनी चाहिए। प्रत्येक विद्यालय अपने स्कूल से अधिक से अधिक चयन प्राप्त करने के लिए स्कूल स्तर पर क्लास 6 से क्लास 10 के छात्र छात्राओं के मध्य बेस्ट आइडिया कंपटीशन करवाकर पांच बेस्ट आइडियाज़ का चयन कर सकते हैं।

नामांकन के पश्चात् प्रथम स्तर जनपद स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयन होने पर भारत सरकार की ओर से प्रति छात्र प्रति मॉडल रूपये दस हजार डी बी टी के माध्यम से छात्र- छात्रा के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि  के रूप में प्रदान किये जाते हैं जिसका उपयोग करके चयनित छात्र अपने प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देते हैं।ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी प्रत्येक प्रिंसिपल अपने अपने स्कूल के छात्र छात्राओं से उनकी सिनोप्सिस whatsapp से भी प्राप्त करते हुए नामांकन करवा सकते हैं।